112 की ईआरवी टीम का पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

112 की ईआरवी टीम का पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:06 PM
an image

कटिहार एसपी ने डायल 112 की ईआरवी टीम अपने कर्तव्य का निर्वाहन चुस्ती व मुस्तैदी के साथ करने का निर्देश दिए हैं. 112 डायल लोगों की जुबान पर है. किसी भी प्रकार की घरेलू विवाद, घरेलू हिंसा में मारपीट, आपसी विवाद में मारपीट, जमीनी विवाद सहित अन्य अपराधिक घटनाओं की सूचना भी डायल 112 को दी जाती है. एसपी ने यह निर्देश जारी किया कि डायल 112 की टीम घटना की सूचना पर अविलंब पहुंचे. पुलिस कप्तान ने अंचल निरीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया है कि 112 की ईआरभी टीम का निरीक्षण कर उसकी वस्तु स्थिति से अवगत हो. टीम में कितने लोग शामिल हैं तथा वह कर्तव्य का निर्वहन में लापरवाही तो नहीं बरत रहे हैं. एसपी ने संबंधित पदाधिकारी को 112 की ईआरभी टीम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उक्त आदेश के अनुपालन को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी ने 112 की ईआरभी टीम का निरीक्षण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version