कटिहार एसपी के निर्देशानुसार सुपर-पेट्रोलिंग अभियान के तहत जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए मनिहारी एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस कप्तान शिखर चौधरी के निर्देश पर एसडीपीओ मनिहारी, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं पुलिस निरीक्षक द्वारा विभिन्न थाना के ओडी पदाधिकारी, गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कर्मियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जमीनी विवाद, घरेलू विवाद, आपसी विवाद सहित अन्य अपराधिक घटना को लेकर थाना आये शिकायतकर्ता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गस्ती वाहनों में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर अविलंब कार्रवाई करने, गस्ती के दौरान संदिग्ध को देखते ही उसकी तलाशी लेने सहित रात्रि प्रहर में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले संदिग्धों की जांच करने. इसके अलावा किसी भी अपराधी घटना की सूचना पर अविलंब कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया.
संबंधित खबर
और खबरें