डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग काफी परेशान है. स्थानीय उपभोक्ताओं की माने तो पिछले कुछ महीनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पहले इसी प्रखंड में बिजली की आपूर्ति 20-22 घंटे तक होती थी. पर अभी घंटों बिजली गायब हो जाती है. इस दौरान भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से रात में नींद भी नहीं आती है. दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई भी बिजली की वजह से प्रभावित रहती है. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि नियमित रूप से बिजली नहीं रहने की वजह से कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार के दावे के अनुरूप 24 घंटा बिजली आपूर्ति पूरी तरह छलावा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें