विशेष गहन पुनरीक्षण: कटिहार के सातों विधानसभा क्षेत्र में 417 नये मतदान केंद्र का प्रस्ताव, बैठक में डीएम ने दी जानकारी

विशेष गहन पुनरीक्षण: कटिहार के सातों विधानसभा क्षेत्र में 417 नये मतदान केंद्र का प्रस्ताव, बैठक में डीएम ने दी जानकारी

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 9:06 PM
an image

कटिहार विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में गुरुवार को मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में बनाये गये नये मतदान केंद्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. डीएम ने जानकारी दी कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार जिला अन्तर्गत कुल 417 नये मतदान केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव है. पूर्व में अनुमोदित 2166 मतदान केन्द्र व नये प्रस्तावित 417 मतदान केन्द्र को जोड़कर 2583 मतदान केन्द्र हो जायेंगे. जिसका समेकित प्रस्ताव अनुमोदन के दिनांक 12-07-2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना को भेजा जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत विहित रिति से मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन करते हुए उसकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया जायेगा. आयोग द्वारा निर्धारित दावा-आपत्ति की अवधि तक प्राप्त आवेदन एवं जांचोंपरांत की गयी कारवाई से अवगत कराया. बैठक में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता देवी, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के अतिरिक्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान तथा सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version