अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें- डिप्टी डायरेक्टर

अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें- डिप्टी डायरेक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:10 PM
an image

डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने डाकघर का किया निरीक्षण कुरसेला डीओपी मुख्यालय नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सोरेन गुप्ता ने शुक्रवार को अयोध्यागंज बाजार स्थित डाकघर का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री का एसप्रेशेन डिस्टिक प्रोग्राम के तहत निरीक्षण का कार्य किया. विभाग के वरीय पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा जाता है. निरीक्षण कार्य में यह देखना है कि आमलोगों के अपेक्षा पर डाक घर की व्यवस्था कितना कार्य कर रही है. उन्होंने डाक घर के संचालन व्यवस्था से खुद को संतुष्ट बताया. डायरेक्टर जनरल गुप्ता ने बताया कि डाक घर के साफ सफाई से वह संतुष्ट हुई. उन्होंने कहा कि कन्या समृद्धि योजना का अधिक खाता खुला है. यह अच्छी बात है. डाकघर में महिलाएं बच्चों के साथ आकर खाता खुलवा रही हैं. डाक घर के कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी तरह की कमियां नहीं पायी गयी. डाकघर का प्रयास होना चाहिए कि वह ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें. मौके पर डाकघर के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version