पूर्णिया सांसद ने कुरसेला के गंगा- कोसी कटाव का लिया जायजा

पूर्णिया सांसद ने कुरसेला के गंगा- कोसी कटाव का लिया जायजा

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:32 PM
feature

कुरसेला पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में गंगा, कोसी नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया. स्थानीय ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद को कटाव के विभिषिका से बचाव कराने की गुहार लगायी. सांसद ने पत्थल टोला, खेरिया, बालू टोला, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही, मधेली के गुमटी टोला के समीप नदियों में हो रहे कटाव स्थितियों से वाफिक हुए. कटाव स्थलों के निरीक्षण के पश्चात सांसद ने पत्रकारों को बताया कि बाढ़ कटाव सिस्टम और जनता के लिये कोई मुद्दा नहीं रह गया है. जनता ने इस आपदा को नियति मान लिया है. कटाव बाढ़ मानव जनित समस्या है. प्रकृति से अधिक इसके लिए हम मानव दोषी है. बालू माफिया नदियों के लिये अभिशाप हो गया है. नेताओं के लिए बाढ़ बरदान हो गया है. साठ वर्ष से नदियों का गाद नहीं निकाला जा सका है. उन्होंने कहा कि उसने अनेकों बार इस मुद्दा को प्रमुखता से उठाने का कार्य किया है. यही हालात रहे तो आने वाले दस वर्षों में गंगा किनारे के किसी शहर गांवों का अस्तित्व नहीं बचेगा. कोसी बैरेज पर गाद प्रेशर पैदा कर रहा है. गाद के दबाब से कोसी का बैरेज टूटेगा. फरक्का में गाद के वजह से समुद्र में पानी नहीं जा रहा है. समुद्र का पानी बैक होने पर स्थिति विकट हो सकती है. सदन में बाढ़ कटाव के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है. बाढ कटाव के नाम पर दी जाने वाली सरकार की राशि की जांच होनी चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के कटाव निरोधक कार्य के मिलने वाली राशि का जमीनी स्तर पर सदउपयोग करने की वह उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि कुरसेला में सर्वोदय डिग्री कॉलेज की मान्यता मिलनी चाहिए. कॉलेज को मान्यता दिलाने का उनका प्रयास होगा. सांसद को विनोद राज झा ने क्षेत्र के जनहित मुद्दों से जुड़े पांच मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिप सदस्य उमेश कुमार उर्फ उमा यादव, मुखिया अरुण कुमार यादव, मुखिया डॉ ललन राम, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ लालू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजीव कुमार साह, दिनेश कुमार दिनेश, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, प्रियरंजन यादव, अशोक यादव, शम्भू यादव, सिन्टु यादव, बौआ खान आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version