चोरी में यूपी के भदोही में छापेमारी, समान के साथ आरोपित गिरफ्तार

चोरी में यूपी के भदोही में छापेमारी, समान के साथ आरोपित गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | July 21, 2025 7:22 PM
an image

– नौकरानी नूर जन्नत ने चोरी की रची थी सजिश कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में 19 जून को चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए यूपी के भदोही में छापेमारी कर आरोपित चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफिसर्स कॉलोनी में एक चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसे लेकर स्थानीय थाना में कांड संख्या 604/25 धारा 306 बीएनएस के तहत कांड दर्ज किया गया था. उक्त चोरी के उद्भेदन को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान से भी मामले के उद्वभेदन में जुटी थी. इसी दौरान आरोपित चोर के यूपी के भदोही में मिलने की सूचना मिली. उक्त सूचना के आधार पर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी की एक टीम यूपी के भदोही रवाना हुई. पुलिस ने भदोही के मसूदी थाना दर्गागंज में छापेमारी कर आरोपित राकेश सिंह पिता अभय राज सिंह को चोरी हुई ट्रॉली बैग, लैपटॉप, दो मोबाइल, जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उक्त घर में काम करने वाली नौकरानी नूर जन्नत उम्र 20 वर्ष पिता रहीमुद्दीन अंसारी, छोटकी बगही थाना हथुआ जिला गोपालगंज को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नौकरानी ने राकेश की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. नूर जन्नत उस घर में काम करती थी. इस दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version