कटिहार 9 अगस्त को भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन है. रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में दुकानदारों ने भी रक्षाबंधन को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है. रंग बिरंगे रखियों से पूरा बाजार सज गया है. 10 से लेकर 200 से ऊपर तक की राखी बाजार में उपलब्ध है. लुंबा, स्टोन जड़ी राखी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाजार में इनका डिमांड है जबकि, बच्चों के लिए कार्टून शक्ल में डोरेमोन, छोटा भीम, एडवेंचर, मोटू पतलू कार्टून के शक्ल में बच्चों को राखियां काफी भा रही है. हालांकि बाजार में अभी राखी खरीदारी को लेकर ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही है लेकिन जो बहनों के भाई उनसे काफी दूर रहते हैं. उनके लिए राखी की खरीदारी जरूर शुरू हो गई है. खरीदारी कर रही मोसम कुमारी, श्वेता कुमारी, गोरी कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए अभी समय बाकी है लेकिन लेट से खरीदारी करने पर अच्छी-अच्छी खूबसूरत राखियां पहले ही बिक जाती है. इसलिए अपने भाई के लिए मनचाहा राखी की खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारी कर रही है राधिका ने बताया कि मेरे भाई काफी दूर रहते हैं. इसलिए अभी से खरीदारी करके उन्हें राखी कोरियर करना है. ताकि मेरे भाई का हाथ रक्षाबंधन के दिन सुना न पड़ जाय. समय पर उनके पास मेरी भेजी हुई राखी पहुंच जाय अपनी मनपसंद राखी अपने भाई को भेज सकूं. इसलिए पहले ही राखी की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर सभी दुकानदारों की तैयारियां पूरी है. लुंबा, स्टोन, जड़ी, रुद्राश से कारीगरी की हुई राखी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है जबकि बच्चों के लिए लाइट राखी, धुन बजने वाली राखियां जोरों पर बिक रही है. ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी के लिए लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. अब बाजार की रौनक और बढ़ने वाली है. दूसरी तरफ रक्षाबंधन को लेकर ज्वेलर्स दुकानों में भी चांदी और सोने की राखी उपलब्ध है. बहनों द्वारा पूर्व से ही रखी बनाने का ऑर्डर दिया जाता था. दुकानदारों की मानें तो चांदी राखी के डिमांड अब पहले जैसे नहीं रही. पहले चांदी से बने हुए राखी की खरीदारी खूब होती थी लेकिन अब बहुत कम होती है. रक्षाबंधन में मिठाई को लेकर भी स्वीट दुकानदारों की तैयारी अब जरूर शुरू है.
संबंधित खबर
और खबरें