महिनाथपुर के राम विलास पपीता की खेती से महे आत्मनिर्भर

महिनाथपुर के राम विलास पपीता की खेती से महे आत्मनिर्भर

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:32 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड छेत्र मे महिनाथपुर पंचायत के किसान राम विलास शर्मा ने पपीता की खेती कर न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि गांव के कई लोगों को भी रोज़गार उपलब्ध करा रहे हैं. कभी दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर रहने वाले मजदूर अब गांव में ही काम कर रहे हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं. राम विलास शर्मा ने बताया कि पहले वे पारंपरिक खेती करते थे, लेकिन उसमें ज्यादा मुनाफा नहीं होता था. कुछ साल पहले उन्होंने पपीता की खेती शुरू की, जिसमें मेहनत तो ज्यादा थी, लेकिन बाजार में मांग और कीमत अच्छी होने के कारण आमदनी भी कई गुना बढ़ गई. आज वे एक सीजन में लाखों की कमाई कर रहे हैं. उनके खेतों में दर्जनों मजदूर नियमित रूप से काम करते हैं। पपीता की अच्छी पैदावार और बाजार में अच्छी मांग ने उन्हें स्थानीय स्तर पर एक प्रेरणा बना दिया है. राम विलास शर्मा कहते हैं, अगर मेहनत और सोच में बदलाव हो तो गांव में भी खुशहाली लाई जा सकती है। अब गांव के कई युवा भी आधुनिक खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पंचायत स्तर पर भी इस पहल की सराहना हो रही है और कृषि विभाग द्वारा भी तकनीकी सहायता दी जा रही है। उनकी इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि गांवों से पलायन रोका जा सकता है, बस जरूरत है सही दिशा में कदम बढ़ाने की।

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version