महीनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित गिरफ्तार भेजा जेल

महीनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपित गिरफ्तार भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:30 PM
an image

आजमनगर थाना क्षेत्र के दनिहां पंचायत के दनिहां गांव निवासी अब्दुल उर्फ लाखन, पिता आजाद हुसैन के विरुद्ध हरिशचंद्रपुर बांगरवा गांव निवासी महिला के द्वारा आजमनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद से ही अब्दुल उर्फ लाखन फरार चल रहे थे. जमनगर थाना में कार्यरत एसआई दीपक कुमार व अन्य पुलिस बलों ने छापेमारी कर फरार अभियुक्त को आजमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आजमनगर थाना कांड संख्या 171/24 में प्राथमिकी अभियुक्त अब्दुल उर्फ लाखन, पिता आजाद हुसैन के विरुद्ध धारा 376, 420, 506 आईपीसी के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त अब्दुल उर्फ लाखन को खुरियाल पंचायत के शिहपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है. आगे कि कार्रवाई जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version