राजद की सरकार बनी तो माई-बहन को प्रत्येक माह 2500 देंगे: तेजस्वी

राजद की सरकार बनी तो माई-बहन को प्रत्येक माह 2500 देंगे: तेजस्वी

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:07 PM
an image

प्रतिनिधि, कटिहार चाचा भूल गये हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना. पहले तो पुरजोर तरीके से चाचा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात को दमखम से रखते थे. लेकिन अब जब भाजपा के साथ केंद्र सरकार में है फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पा रहे हैं. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. शनिवार को तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन, कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत कटिहार पहुंचे थे. सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चाचा भाजपा के साथ है, केंद्र में सरकार है तो बिहार को क्यों नहीं विशेष राज्य का दर्जा दिला रहे हैं. चाचा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात को पूरी तरह से भूल गये हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक गये हैं. अब उनसे बिहार चलने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने को लेकर बिहार आये थे, तो बिहार को विशेष पैकेज विशेष राज्य दर्जा देने की बात कही थी. लेकिन तीन बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अपने वादा को भूल गये. बिहार में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी व पलायन है ————————————————————- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन की सबसे बड़ी समस्या है. क्योंकि बिहार में रोजगार का कोई साधन ऐसा नहीं जहां लोग रोजगार कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर लें. खामियाजा लोगों को बाहर प्रदेशों में पलायन होने के लिए मजबूर होना पड़ता है. तेजस्वी ने कहा कि मेरे द्वारा कराये गये जाति जनगणना में यह बात निकलकर सामने आयी कि पूरे बिहार में 94 लाख परिवार ऐसे हैं. जो 6000 रुपए महीना की कमाई उनकी होती है. ऐसे में इस बढ़ती महंगाई में ऐसे परिवार न तो बढ़िया खाना खा पाते हैं, न अपनी इच्छा से कुछ बेहतर साजो सामान खरीद पाते हैं. ऐसे में यदि घर में कोई एक सदस्य बीमार पड़ जाता है तो पूरा घर का बजट ही गड़बड़ा जाता है. राजद की सरकार आयी तो मां बहनों को मिलेगा 2500 रुपया महीना ————————————————————————— पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी कई नई योजना के बारे में भी ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि राजद की सरकार आती है तो माई-बहन मान योजना के तहत मां बहनों को हर महीने 2500 रुपया दिए जायेंगे. यह पैसा उनके खाते में डायरेक्ट भेजा जायेगा. बिहार में प्रीपेड मीटर में जो लूट मची हुई है. उसे पर रोक लगाई जायेगी. हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी. इसके अलावा सिलेंडर के दामों में भी कमी की जायेगी. 500 रुपया गैस सिलेंडर के दाम किये जायेंगे. तेजस्वी ने कहा कि वृद्ध पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. 400 रुपया मिलने वाले वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन को बढ़ाकर सीधे 1500 रुपए किया जायेगा. युवाओं को रोजगार देने के लिए हम हैं, संकल्पित ——————————————————– तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम उपमुख्यमंत्री के पद पर थे. तो बिहार में कई नौकरियां दी. बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए हम संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार और सिस्टम इतना करप्ट हो गया है की बिहार में सरकार नाम कि चीज ही नहीं है. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है. 10वीं का मैट्रिक परीक्षा हो या बीपीएससी सभी जगह प्रश्न लीक हो जाते हैं. ऐसे में युवा को कितनी परेशानी उठानी पड़ती है. परीक्षा देने के लिए आने जाने का खर्चा, रहने खाने पीने का खर्चा, यह सब एक बेरोजगार युवा के लिए कितना दर्द भरा होता है. तेजस्वी ने कहा कि इस करप्शन को दूर कर पूरे सिस्टम को दुरुस्त करना है. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते पर भी हम लोगों की ओर से विचार विमर्श किया जा रहा है. माई बहन योजना को लेकर तेजस्वी ने महिलाओं से की वार्ता ——————————————————————– सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करने के उपरांत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में ही महिलाओं से अपने नई योजना माई बहन मान योजना को लेकर वार्ता किये. तेजस्वी ने कहा कि महिलाओं के दुख को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है कि बिहार में माई बहन मान योजना लायेंगे. उनकी सरकार आती है तो एक महीना में ही इस योजना का आरंभ कर दिया जायेगा. जिससे इस योजना के तहत माई-बहन के खाते में सीधे 2500 महीना भेजे जायेंगे. उन्होंने कहा कि एक महिला अपने जीवन में कितना कंप्रोमाइज करती है. गरीब परिवार की महिला न बढ़िया खा पाती है, और न ही अपने मनपसंद के वस्तु खरीद पाती है. इस योजना के तहत एक छोटा सा सहयोग होगा कि वह इन पैसों से कुछ अच्छा खा सके और अपने मनपसंद के सामान खरीद सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version