एससीपीसीआर के सदस्य ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का निरीक्षण

एससीपीसीआर के सदस्य ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का निरीक्षण

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:33 PM
an image

कटिहार. बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्र, एससी एसटी छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया. उन्होंने कटिहार सदर प्रखंड के गरभेली पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में सेविका एवं सहायिका को निर्देश दिया कि सेंटर में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं और बच्चों को ससमय मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध करायें. उन्होंने डंडखोरा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में सभी बालिकाओं से भोजन, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया छात्रावास में आवासित बालिकाओं से विद्यालय में पठन-पाठन एवं शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्ररित किया. प्रखंड डंडखोरा के डुमरिया स्थित कल्याण छात्रावास का भ्रमण किया. छात्रावास में आवासित 48 छात्रों से बातचीत किया एवं अपने जीवन में बेहतर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया. सरकार के द्वारा कल्याण छात्रावास में गरीब एवं अनुसूचित जाति के वैसे छात्र जिन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए आवासन एवं भोजन के साथ व्यवस्था करायी गयी है. छात्रावास लाइब्रेरी का उपयोग करने का निर्देश छात्रों दिया. जिला बाल संरक्षण इकाई के नियंत्रण में एनजीओ द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के निरीक्षण में संस्थान की साफ-सफाई संतोषजनक पाया गया. संस्थान में चार बच्चे आवासित है. इनमें से एक बच्ची विशेष है. संस्थान समन्वयक को बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. बच्चों को एक-दूसरे अलग-अलग रखने का निर्देश दिया. बाल व बालिका गृह का भी निरीक्षण वृहद आश्रय गृह अंतर्गत संचालित बाल गृह यूनिट एक एवं यूनिट दो के निरीक्षण के क्रम में प्रभारी अधीक्षक चंदन कुमार पाठक को गृह में आवासति बच्चों को आवासन, भोजन के अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का सख्त निर्देश दिया गया. आयोग सदस्य ने एक-एक बच्चों से संवाद किया. संवाद के क्रम में बच्चों ने सभी आवश्यक सुविधाओं के संबंध संतोष व्यक्त किया. चाइल्ड हेल्प लाइन एवं राहत एजेंसी के द्वारा स्टेशन से रेस्क्यू किये गये बच्चों के द्वारा जल्दी से अपने घर पहुंचाने के लिए अनुरोध किया गया. वृहद आश्रय गृह अंतर्गत संचालित बालिका गृह यूनिट एक एवं यूनिट दो के निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक को शौचालय की साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बालिकाओं के साथ संवाद के क्रम में कुछ बालिकाओं ने अपने माता-पिता के पास नहीं जाने की इच्छा बतायी. निरीक्षण के अंत में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह के द्वारा सदस्य के दौरे के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version