एसडीसी अभिषेक को चार व मेराज को मिली छह कार्यालय की जिम्मेदारी

एसडीसी अभिषेक को चार व मेराज को मिली छह कार्यालय की जिम्मेदारी

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:11 PM
feature

– डीएम ने जारी किया नया आदेश कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय एवं विभिन्न प्रशाखा की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी है. शनिवार को डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है. आदेश में आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों के बीच विभिन्न विभागों के कार्यालय व जिला प्रशाखा का आवंटन प्रभारी पदाधिकारी के रूप में किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है समाहरणालय अन्तर्गत कार्यालय कार्यों के सुगम संचालन के निमित्त विभिन्न प्रशाखा व कार्यालयों के लिए कार्यालय आदेश ज्ञापांक 451 स्था, दिनांक 08-04-2025 एवं ज्ञापांक 694 दिनांक 23-05-2025 के द्वारा पदाधिकारी के बीच कार्यों का प्रभार आवंटित किया गया है. इस आदेश में संशोधन किया गया है. डीएम की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार अपर समाहर्त्ता बिनोद कुमार राजस्व कटिहार के अधिसूचित पद के साथ-साथ अपर समाहर्त्ता, भू-हद बंदी, उप निदेशक चकबंदी एवं सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. जबकि अपर समाहर्ता आपदा एन नुरुल आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी देखेंगे. इस नये आदेश के अनुसार अपर समाहर्त्ता. (लोशिनि) सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार अपने अधिसूचित पद के साथ अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस, एवं नोडल पदाधिकारी बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण (अपील) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद अमित कुमार अपने अधिसूचित पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार अपने अधिसूचित पद के अलावा जिला खनन कार्यालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. एसडीसी सदफ को मिला डीपीआरओ का दायित्व डीएम की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन को जिला राजस्व प्रशाखा, जिला नजारत प्रशाखा, जिला विधि प्रशाखा (स्टाम्प वापसी उप समाहर्ता सहित) व जिला अभिलेखागार का प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी तरह वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील को जिला स्थापना प्रशाखा, निकासी व व्ययन पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र प्रशाखा, जिला लोक सूचना प्रशाखा, कार्यपालक पदाधिकारी राष्ट्रीय बचत परियोजना एवं जिला लोक व जनशिकायत कोषांग, लोक शिकायत निवारण (द्वितीय अपील) का प्रभार दिया गया है. वरीय उप समाहर्ता अभिषेक किशोर की जिला गोपनीय प्रशाखा का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. वरीय उप समाहर्ता जिला सामान्य प्रशाखा (शस्त्र सहित), जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पर्यटन कार्यालय व जिला बैंकिंग प्रशाखा का प्रभारी पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. इन अधिकारियों को भी मिली है जिम्मेदारी आदेश के अनुसार डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह को निदेशक डीआरडीए के अलावा जिला विकास प्रशाखा व सहायक निदेशक राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना समिति की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम शिवेश कुमार सिंह को जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. आदेश के अनुसार जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्शीद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा संजीव कुमार सिंह अपने अधिसूचित पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version