आजमनगर पैक्स कार्यालय में वार्षिक आमसभा लिये गये कई निर्णय

आजमनगर पैक्स कार्यालय में वार्षिक आमसभा लिये गये कई निर्णय

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 6:53 PM
feature

आजमनगर आजमनगर पैक्स कार्यालय प्रांगण में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों की एक बैठक बुलायी गयी. जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार केशरी ने की. बैठक का शुभारंभ पंचायत के मुखिया डॉ भरत कुमार राय, उप मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से दीपज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार केशरी ने उपस्थित सभी सदस्यों को किसान कृषि ऋण योजनाएं, बीज, उर्वरक आपूर्ति, फसलों की बीमा की जानकारी देते हुए उत्साहित कर फसलों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाने तथा नयी तकनीक को अपनाने के अलावा पैक्स कार्यालय द्वारा सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं की जानकारी लोगों को दी. पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयदेव लाल, सोनू पैक्स कार्यालय प्रबंधक नीतू कुमारी, कार्यापालक सहायक, मंच संचालक रिजवान अहमद, कलाम, चन्द्र शेखर ठाकुर, प्रदीप कुमार, कन्हैया महलदार, पीयूष केशरी, सबबीर आलम, सूरज रजक, अरूण मंडल, अभिमन्यु सभी पैक्स सदस्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version