कटिहार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी ने शक्ति दल का गठन कर बुधवार को हरी झंडी दिखाई. पुलिस केन्द्र, कटिहार में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परि पुलिस उपाधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष एवं परिचारी, अन्य महिला पुलिस पदाधिकारियोंकर्मियों की उपस्थिति में एसपी शिखर चौधरी ने महिला के विरूद्ध अपराध की रोकथाम (महिला सुरक्षा) के लिए महिला शक्ति दल का गठन कर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला शक्ति दल द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं के साथ संवाद किया जायेगा तथा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कटिहार पुलिस द्वारा महिलाओं, छात्राओं, बच्चियों से अपील करती है कि वे बिना किसी संकोच के निर्भय होकर महिला शक्ति दल के पदाधिकारी कर्मी को 7979875980 या 9334353341 पर काॅल कर अपनी समस्या बता सकती है. उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें