जनता दरबार में छह मामलों का निष्पादन, पांच लंबित

जनता दरबार में छह मामलों का निष्पादन, पांच लंबित

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:38 PM
feature

आजमनगर थाना प्रांगण में राजस्व अधिकारी अलका आर्य, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में पांच आवेदन प्राप्त हुए. पिछले सप्ताह के छह आवेदन लंबित थे. कुल आवेदनों की संख्या 11 हुए. छह आवेदन का दोनों पक्ष की सहमति से ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. लंबित बचें पांच आवेदकों को नोटिस के माध्यम से अगले शनिवार जनता दरबार में बुलाया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि व कई अन्य जनता दरबार में उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version