सांप ने बालक को डसा, चिकित्सक ने घोषित किया मृत

सांप ने बालक को डसा, चिकित्सक ने घोषित किया मृत

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:02 PM
an image

कदवा कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत की वार्ड संख्या दो के निवासी गुलफाम के छह वर्षीय पुत्र नसीम की मौत सर्पदंश के कारण हो गयी. नसीम अपनी मां तथा छोटे भाई के साथ शीतलपुर पंचायत के फरसा डांगी नानी के घर गया हुआ था. सुबह नसीम किसी बगल के पड़ोस में खेल रहा था. तभी उसे महसूस हुआ कि कुछ पैर में काट लिया है. वह घर आकर मां तथा नानी को बताया कि उसको पैर में कुछ काट लिया है. उसकी मां ने देखा कि पैर से खून निकल रहा है तो वह उसे चापाकल के पास ले जाकर पैर धोकर नहला दी. कुछ देर बाद जब बच्चे की हालत खराब होने लगी. तब समझ मे आया कि उसे सांप डसा है. आनन-फानन में बच्चे को दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी डॉ दीपक कुमार ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मरने की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. गोपीनगर पंचायत निवासी चमरू उरांव की पत्नी चांदनी देवी, 30 वर्ष को भी गेहूमन सांप डस लिया. जिसे स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. जिस सांप ने उसे डसा था. उस सांप को भी पकड़ कर साथ में लाये थे. जिसे स्वास्थ्य केंद्र में सुई लगाकर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version