कटिहार बुधवार को एक छोटे बच्चे को सांप ने डस लिया. परिवार वालों ने बच्चे को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद बच्चे की जान बच पायी. कोलासी निवासी अरुण हेंब्रम के तीन वर्षीय पुत्र को बुधवार की सुबह 9:00 बजे लगभग सांप ने काट लिया. बच्चा घर पर ही खेल रहा था. तभी सांप निकलकर उनके हाथ की उंगली में काट लिया. बच्चा जब रोया तो परिवार वालों ने देखने के बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद बच्चा अब खतरे से बाहर है. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ एसपी विनकर ने बताया कि बच्चा इलाज के बाद अब खतरे से बाहर है. बच्चे को लाने में यदि देरी होती तो मामला बिगड़ सकता था. अस्पताल चिकित्सक डॉ विनकर ने लोगों से अपील की इन दिनों सांप काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं. सदर अस्पताल में इनका बेहतर इलाज है. यदि कोई सांप कट्टी का शिकार होता है तो बिना समय गंवाये हुए उन्हें फोरन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायें. यदि सदर अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में रहते हैं तो उन्हें फौरन सीधे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. क्योंकि सर्प दंश के मामले में एक-एक मिनट का मोल है. यदि सांप जहरीला हुआ तो उनका जहर फौरन शरीर में फैलने लगता है. ऐसे में मरीज के स्वास्थ्य को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है. उनके जान पर भी बन आती है. इसलिए यदि किसी को सांप काटे तो बिना समय गंवाये अस्पताल में भर्ती करायें.
संबंधित खबर
और खबरें