कटिहार. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने ऑटो व ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारी के साथ ट्रैफिक थाने में बैठक की. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने शहरी क्षेत्र में जाम लगने की समस्या पर बात की. इसमें डीएसपी ने पांच मूल मंत्र पर फोकस डाला. इसमें कहा गया कि ई रिक्शा का परिचालन रूट चार्ट के आधार पर होगा. क्योंकि जिस तरह ई रिक्शा की बिक्री और सड़कों पर ई-रिक्शा परिचालित है. ऐसे में आमलोगों एवं अन्य वाहनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ई रिक्शा का रूट के आधार पर परिचालन निहायत आवश्यक है. इसके अलावा सभी ई रिक्शा का भाड़ा तय होना चाहिए. क्योंकि अक्सर देखा गया है, किराया को लेकर ई-रिक्शा चालक एवं यात्रियों में बहस छिड़ जाती है. जिसमें कभी ई रिक्शा चालक को मुनाफा होता है तो कभी यह नुकसानदायक होता है. ऐसे में किराया तय होना ही चाहिए. सभी ई रिक्शा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसके लिए कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा ई-रिक्शा में पुलिस कोड भी लगाया जायेगा. पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि संघ के पदाधिकारी ने आपस में बैठक कर पुलिस की ओर से जारी आदेश पर निर्णय लेने की बात कही है. इसके पश्चात परिवहन पदाधिकारी, निगम के अधिकारी के साथ बैठक कर ई रिक्शा का रूट चार्ट सहित भाड़ा, पुलिस कोड एवं ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक समय तय किया जायेगा. ई रिक्शा चालक संघ ने स्थाई समस्या जैसे ई रिक्शा स्टैंड, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने की बात कही. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें