एसपी ने फलका थाना का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

एसपी ने फलका थाना का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

By MANISH KUMAR | July 19, 2025 10:02 PM
an image

फलका

शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे एसपी शिखर चौधरी ने फलका थाना का औचक निरीक्षण किया. निरक्षण के दौरान एसपी ने कई दिशा निर्देश भी दिये. थाना में संत्री ड्यूटी तथा पुलिस गस्ती की स्थिति की जानकारी ली और गस्ती में तेजी लाने को कहा. निरीक्षण के दौरान एसपी ने इस दौरान थाना में अचानक वायरलेस से गस्ती की भौतिक सत्यापन करने लगे की गस्ती पर पदाधिकारी तैनात है कि नहीं. एक महिला पदाधिकारी द्वारा बताने में लेट पर एसपी काफी शख्त दिखे. उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि थाना के संत्री ड्यूटी और गस्ती में लापरवाही पर कार्रवाई तय है. कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस दौरान कई कांडों की समीक्षा करते हुए एवं विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version