कटिहार शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसपी ने विभिन्न चौक- चौराहा व संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष एवं यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी शिखर चौधरी ने कई संवेदनशील स्थल जो फोरलेन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुख्य मार्ग से जुड़ी हो. जिस मार्ग से होकर सीधे शहरी क्षेत्र में प्रवेश किया जाता है. उन स्थलों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वाहनों की नियमित जांच हो. दो पहिया गाड़ी, चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने के साथ संदेहास्पद लोगों की भी तलाशी ली जाये. बिना जांच के वाहनों क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें