वीक्षकों को सख्त हिदायत़ मोबाइल व स्मार्ट वाच पर रोक लगायें

वीक्षकों को सख्त हिदायत़ मोबाइल व स्मार्ट वाच पर रोक लगायें

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:00 PM
an image

पूर्णिया विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता दल ने परीक्षा का लिया जायजा कटिहार पीयू द्वारा संचालित स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र जून 2023-27 की संचालित परीक्षा का पीयू उड़नदस्ता दल के दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अधिकांश परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. उड़नदस्ता दल में असिस्टेंट प्रो इस्तियाक अहमद, प्रो हेमंत कुमार मिश्रा ने एक-एक कर सभी करीब पांच केन्द्रों का निरीक्षण किया. साढ़े तीन बजे केबी झा कॉलेज में संचालित परीक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संचालित सभी आठ वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से संचालित परीक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. करीब आधे घंटे तक सभी एक एक कर वर्ग कक्षों का जायजा लिया. परीक्षा में तैनात वीक्षकों को सख्त हिदायद दी कि परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने से पूर्व छात्रों की गहनता से जांच करें. किसी भी हाल में बच्चों के पास मोबाइल व स्मार्ट वाच नहीं हो. परीक्षा हॉल में बच्चों के बीच मोबाइल व स्मार्ट वाच मिलने के बाद वीक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर कुलपति को अवगत कराया जायेगा. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में संचालित हाे रही है. प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक हुई. दोनों पालियों में एनसीसी की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 353 उपस्थित चार अनुपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में 414 उपस्थित व 11 छात्र- छात्राएं अनुपस्थित रहे. परीक्षा 12 जुलाई तक संचालित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version