संविधान लीडरशीप अभियान को लेकर छात्रों में उत्साह

संविधान लीडरशीप अभियान को लेकर छात्रों में उत्साह

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 7:08 PM
an image

कटिहार एनएसयूआई छात्र जिलाध्यक्ष निखिल सिंह की अध्यक्षता में केबी झा कॉलेज के अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास में एक बैठक हुई. छात्रावास में व्याप्त कुव्यवस्था व बदहाली पर घंटों चर्चा की गयी. संविधान लीडरशीप अभियान को लेकर छात्रों के बीच विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर एनएसयूआई के सीमांचल प्रभारी निशांत यादव ने कहा कि वंचित आबादी के छात्र राहुल गांधी के इस अभियान से जुड़ने के लिए अति उत्साहित है. उन्होंने बताया कि छात्र संवाद से छात्र खुश हैं. साथ ही इनके संवाद में कई तरह की चर्चा को लेकर कॉलेजों में खामियां आने व उसके निदान की चर्चा मात्र भर से ही खुश हैं. सीमांचल प्रभारी ने बताया कि कॉलेजों में पानी तक की व्यवस्था नहीं होना कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. शिक्षा, नौकरी और भागीदारी स्लोगन बन गया है. इस अवसर पर असरार हाशमी, नवीन यादव, विनोद कुमार, अंकुश यादव, शशि कुमार, नीतीश नयन, अमन कुमार समेत कई छात्र व एनएसयूआई के छात्र नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version