कटिहार एसपी के निर्देश पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर महिला शक्ति दल की महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने बीएमपी विद्यालय में शुक्रवार को महिला पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं के बीच जन-संवाद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपराध व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला थाना अध्यक्ष, एससी एसटी थाना के मिनी कुमारी, परिचारी अनुपम कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी बीएमपी 7 विद्यालय में पहुंचे तथा छात्राओं के साथ जनसंवाद किया. जिसमें महिला पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को लेकर अविलंब पुलिस को सूचित करने की बात कही. छात्राएं के साथ छेड़खानी, बदतमीजी, अभद्रता, छींटाकशी या उनके साथ किसी प्रकार की अपराधिक घटना पर आवाज उठाने की बात कही. महिला पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस मामले में चुप रहते हैं तो आरोपियों की और हिम्मत बढ़ेगी. इसलिए आवश्यक है कि वैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस पदाधिकारी ने यह भी कहा कि इस मामले में आपकी सारी सूचना गोपनीय रखी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें