Bihar Train News: कटिहार से अमृतसर और हुबली से खुलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें गाड़ी नंबर-टाइमिंग और रूट
Bihar Train News: यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार से अमृतसर और हुबली जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जबकि कटिहार रेल मंडल के फारबिसगंज से उदयपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी.
By Paritosh Shahi | April 8, 2025 9:00 PM
Bihar Train News: स्पेशल ट्रेन हुबली से बुधवार (9 अप्रैल) को खुलेगी. ट्रेन संख्या 07325 एसएसएस हुबली-कटिहार समर स्पेशल 9 अप्रैल को यह ट्रेन हुबली से 15:15 बजे रवाना होगी. शुक्रवार को कटिहार 13:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 07326 कटिहार-एसएसएस हुबली समर स्पेशल 12 अप्रैल, शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को हुबली 10:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी.
कटिहार से अमृतसर जाएगी ट्रेन
कटिहार से अमृतसर के लिए समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी. यह ट्रेन 21 मई से 25 जून तक चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन 13.25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05736 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार 10:00 बजे को खुलेगी. इस ट्रेन में 15 कोच लगाये जायेंगे. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. यह ट्रेन 13:25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी. कटिहार से हुबली के लिए ट्रेन नंबर 07326 कटिहार से नौ से 30 अप्रैल तक चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 07325 हुबली से 12 अप्रैल से 03 मई तक कटिहार के लिए खुलेगी.
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .