– अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल पूर्णिया ने दिया आश्वासन बरारी प्रखंड के कालिकापुर फीडर में अत्यधिक लोड व अव्यवस्था के कारण बिजली आपूर्ति बार- बार बाधित रहने को लेकर युवा समाजसेवी राजकिशोर यादव व लोजपा नेता शिवपूजन पासवान ने पूर्णिया प्रमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर समस्या से रुबरू कराते हुए कटिहार ग्रामीण सहायक अभियंता पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया. राजकिशोर यादव ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र बरारी से कालिकापुर फीडर निकाला गया है. जिसपर करीब 18 हजार उपभोक्ता है. लो वोल्टेज व बार- बार ट्रिप करने की समस्या है. कालिकापुर फीडर में दस पंचायत का लोड है. जिसे दो भागों में किया जाना जरूरी है. जब तक दो भागों में फीडर को नहीं किया जायेगा स्थिति बदतर बनी रहेगी. राकेश कुमार मोदी, अभि चरण मेहता ने बताया कि कालिकापुर फीडर पर आखिर इतना लोड क्यों दिया गया है. इस फीडर पर स्टेशन, सभी बैंक, थाना, रेफरल अस्पताल, प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आरटीपीएस, कृषि कार्यालय सहित आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों का लोड है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से आपूर्ति देना चुनौती भरा है. कालिकापुर फीडर को दो भागों में बांटना ही समाधान हो सकता है. अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया कि जल्द समाधान निकाला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें