केबी झा कॉलेज में पीटीआई की विदाई पर भावुक हुए शिक्षक

केबी झा कॉलेज में पीटीआई की विदाई पर भावुक हुए शिक्षक

By RAJKISHOR K | July 31, 2025 6:38 PM
feature

– 1986 से केबी झा कॉलेज में खेल के क्षेत्र में दी कई उपलब्धियां कटिहार केबी झा कॉलेज के पीटीआई सह पूर्व प्रधान सहायक पशुपति झा की गुरूवार को सेवानिवृति पर एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें अश्रूपूर्ण विदाई दी गयी. शिक्षकों व कर्मचारियों ने शॉल ओढाकर व बुके देकर उनके स्वस्थ रहने व दीघायु की कामना की. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अब्दुल मन्नान ने केबी झा कॉलेज में बिताये लंबे समय को याद कर उनके द्वारा की गयी कार्यों की सराहना की. पशुपति झा दो अगस्त 1986 को इस कॉलेज में योगदान किया था. तब से लेकर अब तक उनके द्वारा खेल के क्षेत्र में किये गये कई उपलब्धियों को गिनाया. हिन्दी विभागाध्यक्ष केबी झा कॉलेज के डॉ जितेश कुमार ने बताया कि पशुपति झा हमेशा से उनलोगों के लिए अभिभावक तूल्य रहें. इन्होंने सभी को हमेशा सही ज्ञान देते रहे. उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते करते भावुक हो गये. कई शिक्षक व कर्मचारियों के आंखे डबडबा गयी. पूर्व लेखापाल विद्याकर ठाकुर ने उनके कर्तब्यनिष्ठ व ईमानदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन्होंने हमेशा से कॉलेज में सभी कार्यों को अपना कर्तव्य समझ कर अंजाम दिया. इनके कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक प्राचार्य आये और गये. लेकिन ये ईमानदारी पूर्वक कार्य को अंजाम देते रहे. इनकी कमी कॉलेज को हमेशा खलेगी. मौके पर डॉ जितेश कुमार, विकास कुमार लाल, हरिचन्द्र मंडल, संगीता कुमारी, श्रीधर ठाकुर, एस हादी हसन अरमान, पूर्व लेखापाल विद्याकर ठाकुर, पूर्व प्रयोगशाला प्रभारी मिथिलेश कुमार, शशि कपूर, आशीष आनंद, निरंजन मिश्रा, पूर्व पुस्तकालयक्ष प्रफूल्ल कुमार झा, वासिफ हुसैन, सुबोध मिश्रा, विजयनाथ मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विभाषचन्द्र झा, रानी चौधरी, अभय सिन्हा, किरण देवी, मुस्ताफ समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version