कुरसेला कटिहार- बरौनी रेलखंड के कुरसेला रेल स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल एसआरडी गर्ल्स स्कूल के समीप बुधवार को रेल ट्रैक पार करने के क्रम में किशोरी की ट्रेन के चपेट में आकर कट कर मौत हो गयी. मृत किशोरी संगम कुमारी (15) पिता गोपाल चौधरी थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव की निवासी थी. जानकारी अनुसार किशोरी के मौत के बाद उनके शव को परिजन ट्रैक से उठा कर लेकर चले गये. बताया गया कि किशोरी मंद बुद्धि के साथ दिव्यांग थी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें