एसडीओ की अध्यक्षता में हुई मंदिर कमेटी की बैठक

एसडीओ की अध्यक्षता में हुई मंदिर कमेटी की बैठक

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:36 PM
an image

मंदिर कमेटी को सदस्यों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड अंतर्गत सालमारी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष दीक्षित श्रवेतम ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 जुलाई को प्रथम श्रावण सोमवारी को लेकर तैयारियों, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और रूपरेखा तय करना था. बैठक में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे. बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार, सालमारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, सचिव पिंटू यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य भी बैठक में शामिल हुए. अध्यक्ष दीक्षित श्रवेतम ने कहा कि श्रावण माह में बाबा गोरखनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मंदिर कमेटी और प्रशासन दोनों को मिलकर समन्वय बनाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, पानी, चिकित्सा,स्वास्थ्य, ट्रैफिक, और साफ-सफाई के लिए बनेगी विशेष टीम बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण के चारों सोमवारी को विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहाँ से पूरे आयोजन पर नजर रखी जाएगी. स्थानीय स्वयंसेवकों की भी सहायता ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस एवं प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगीऔर बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी ताकि महिला श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल अलग से कार्य करेगा. मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह सचिव पिंटू यादव ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें इसके लिए कमेटी के सदस्य लगातार निगरानी करेंगे. मंदिर परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, दवा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र आदि की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है जो अपने कार्य की जिम्मेदारी निभाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version