शहर में अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने में प्रशासन पूरी तरह से विफल

शहर में अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने में प्रशासन पूरी तरह से विफल

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 7:42 PM
an image

– जाम में फंसकर प्रतिदिन बेहाल हो रहे लोग, पांच मिनट का सफर आधे घंटे में हो रहा पूरा कटिहार शहर में लाख कोशिशों के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों पर नकेल नहीं कसा जा सका है. पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. शहर के हर मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारी जमे हुए हैं जबकि, अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा रह- रह कर मुहिम चलाती है लेकिन इसका फायदा नहीं मिल रहा है. दो से तीन दिन के बाद शहर की हालत फिर ज्यों की त्यों हो जाती है. शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा इस तरह है कि चौड़ी-चौड़ी सड़क सिकुड़ कर छोटी हो गई है. शहर के एमजी रोड, न्यू मार्केट रोड चौड़ीकरण होने के बावजूद भी फिलहाल उनका हाल बेहाल है. इसके अलावा बसंत टॉकीज से बाटा चौक जाने वाली सड़क, गर्ल्स स्कूल रोड सभी का हाल एक जैसा ही है. जिस कारण के शहर के जल की समस्या से जिला प्रशासन निगम प्रशासन लोगों को राहत नहीं पहुंच पा रहे हैं. न्यू मार्केट सब्जी मंडी सैकड़ों की संख्या में छोटे-मोटे दुकानदार सड़क किनारे के साथ बीच में बने डिवाइडर के पास भी बैठकर अपनी दुकान सजा लेते हैं. सड़क के बीचों बीच ठेला खड़ी कर फल फ्रूट का दुकान वह अलग से ही लगा दिया जाता है. दुकान के ऊपर बड़े- बड़े प्लास्टिक घेरकर तथा बड़े छाता लगाने के कारण पूरा सड़क सिमट कर रह जाता है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. सड़क के रास्ते से यदि कोई बड़ी वाहन गुजर जाए तो जाम लगना तय है. शहर का एमजी रोड भी चौड़ीकारण होने के बाद भी दुकानदार नाले पर बने स्लैब के ऊपर अपनी पूरी दुकान सजा रहे हैं. जहां लोगों के पैदल चलने की व्यवस्था की गई है. वह उनके ऊपर दुकान सजा हुआ है. शहीद चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का भी हाल इस कदर ही बना हुआ है. फुटपाथ पर पैदल चलने के लिए लोगों के लिए जगह ही नहीं है. फुट ब्रिज पर चलने वाले जगह पर दुकानदार अपना साइन बोर्ड लगाए हुए हैं. अपनी दुकान सजाए हुए है. शहीद चौक से लेकर बाटा चौक जाने तक लोगों के छूट जाते है पसीना बसंत टॉकीज से लेकर न्यू बिल्डिंग तक जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ के दुकानदारों की अपनी मनमानी चलती है. दुकानदार द्वारा लोगों के पैदल चलने के लिये बनाये गये डिवाइडर पर अपनी दुकान लगा देते हैं. नगर निगम द्वार दुकानदारी के लिये कटरा तो बना दिया गया है लेकिन दुकानदार अपनी दुकान की दहलीज पार कर जाते है. डिवाइडर पर अपने दुकान सजा देते है. यहां पूरे रास्ते में ज्यादातर कपड़े की ही दुकान है. दुकानदार अपने दुकान से बाहर कपड़ा निकाल कर टांग देते हैं. खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक भी सड़क किनारे ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं. जिससे यहां पर भी सड़क सिमट कर रह जाती है. हमेशा जाम की समस्या से लोगो को दो चार होना पड़ता है. विनोदपुर सड़क पर चलने वाले लोग करते हैं त्राहिमाम शहर का विनोदपुर मोहल्ला पेशेवर डॉ की नगरी बन चुका है. इस रास्ते में इतने लोग आते जाते हैं कि लोग जाम की समस्या में पड़कर उनके मुंह से त्राहिमाम निकल जाता है. दरअसल यहां पर बनाये गये सभी नर्सिंग होम क्लीनिक में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. यहां आने वाले मरीज सड़क पर ही अपनी गाड़ी लगा देते हैं. यहां के पैथोलॉजी, मेडिकल दुकानदार भी किसी से कम नहीं है. अपने साइन बोर्ड को सड़क पर लाकर खड़ी कर देते हैं. जिससे यहां सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. यदि कोई चार चक्का वाहन यहां से गुजरे तो जाम की समस्या लग ही जाती है. लोग हमेशा परेशान होते हैं. निगम प्रशासन जिला प्रशासन के निर्देश की उड़ती है धज्जियां अतिक्रमणकारियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाता है. लेकिन यह अभियान चलने के बाद एक से दो दिन के बाद पहले जैसे ही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अभियान के तहत हर मुख्य सड़क को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से तो निजात दिला दिया जाता है. लेकिन यह स्थिति मात्र दो से तीन दिन तक ही रहती है. फिर दुकानदार अपने दुकान को पहले जैसा ही सजा लेते हैं. अतिक्रमण अभियान के चलने के बाद सड़क की चौड़ाई साफ नजर आने लगती है. जाम की समस्या से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है. यहां तक कि जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश भी दिए जाते हैं कि सभी अपनी दुकान को बाहर न फैलायें. लेकिन दुकानदारों के आगे किसी की नहीं चलती है. अभियान के कुछ दिन के बाद ही पूरे शहर की हालत पहले जैसे ही हो जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version