– गैप इंस्टिट्यूट में विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन बलिया बेलौन. गैप इंस्टिट्यूट की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में चित्रकला प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटिहार में चित्रकला एवं क्विज कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों को कौशल का महत्व बताया. उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ कंचन प्रिया, उमर सालिक, एमडी याक़ूब, रूपेश पांडेय ने सराहनीय सहयोग किया. गैप के एकेडमिक डायरेक्टर प्रो तहसीन फातमा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को कौशल विकास के प्रति जागरूक करने के लिए बलिया बेलौन हाई स्कूल में भी चित्रकला एवं क्विज कार्यक्रम आयोजित किया गया. गैप इंस्टिट्यूट कटिहार व सालमारी में भी सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ. डायरेक्टर जावेद आलम ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सामान्य ज्ञान, कौशल विकास को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों तथा गैप इंस्टिट्यूट की टीम का विशेष योगदान रहा. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा आयोजन को अनुशासित व सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने समाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने शिक्षा, विज्ञान, समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विजयी प्रतिभागियों को बिहार सरकार द्वारा भेजे गये प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जायेगा. गैप इंस्टिट्यूट ने भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक व कौशल विकास से जुड़े आयोजनों की कराने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें