अवार्ड समारोह में जाने की सूचना समय पर नहीं दी तो तिलमिलाये उपमेयर

अवार्ड समारोह में जाने की सूचना समय पर नहीं दी तो तिलमिलाये उपमेयर

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 8:03 PM
an image

– उपमेयर ने नगर प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप – उपमेयर के कक्ष में घंटों पार्षदों के बीच होती रही चर्चा – पुष्टी के लिए डिप्टी मेयर ने छपरा के डिप्टी मेयर को लगाया फोन फोटो 31 कैप्शन- उपमेयर के कक्ष में पत्र को लेकर जानकारी उपलब्ध करते पार्षद व आक्रोशित उपमेयर मंजूर खान कटिहार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 जुलाई को आयोजित स्वच्छ सवेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए जारी पत्र भेग है. प्रभारी नगर प्रशासन द्वारा समय पर इसकी जानकारी नहीं देकर उनके साथ उपेक्षित रवैया अपनाया गया है. समय बीतने के कारण दिल्ली नहीं जाने की स्थिति में उपमेयर मंजूर खान के कक्ष में पार्षदों के बीच घंटों चर्चा का विषय बना रहा. दो पत्र उपलब्ध कराये जाने के बाद पार्षदों व उपमेयर द्वारा काफी देर तक इस बात की चर्चा होती रही कि उपमेयर को भी उक्त अवार्ड समारोह में जाने का निर्देश है. इस दौरान पुष्टी के लिए उपमेयर मंजूर खान द्वारा छपरा के डिप्टी मेयर को फोन लगाया गया. दूसरी ओर से फोन पर जैसे ही बताया गया कि उपमेयर छपरा भी ज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वच्छ सवेक्षण अवार्ड समारोह में जा रहे हैं. उसके बाद कटिहार उपमेयर मंजूर खान तिलमिला गये. उन्होंने कहा, नगर प्रशासन कटिहार ने उपेक्षा की. नगर प्रशासन से लिखित जवाब मांगेगे. उनके द्वारा बनाये गये प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग करने को कहा. कहा, सरकार के अवर सचिव द्वारा 14 जुलाई 2025 को भेजे गये पत्र में स्प्ष्ट लिखा है कि 17 जुलाई 2025 को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए अपने स्तर से सम्बंधित महापौर, उप महापौर, सभापति, उपसभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को सूचना करने एवं उनका पंजीकरण कराने की बात कही गयी. यह भी लिखा गया है कि महापौर, उपमहापौर, सभापति, उपसभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अपने साथ अधिकतम एक व्यक्ति को साथ ले जा सकते हैं. जिनका पंजीकरण कराना आवश्यक होगा. वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह, वार्ड नम्बर पांच के मनीष घोष, सनोज राम, मनोज कुमार मिश्रा, मनोज राय, पप्पू पासवान सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version