कटिहार मोहर्रम पर्व में रविवार को निकले ताजिया जुलूस में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को इसका आंसिक असर थोड़ा बहुत बाजार में भी रहा, बाजार में जो चहल गर्मी होनी चाहिए थी वह नहीं रही, बाजार के सभी दुकान नहीं खुले हुए थे, हालांकि कटिहार का बड़ा बाजार, मंगल बाजार सबसे ज्यादा बाजार की रौनक बाहर से आने वाले खरीदारों के बदौलत होती है. ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग खरीदारी ज्यादातर करते हैं, लेकिन सोमवार को बाहर से लोग खरीदारी करने के लिए शहर नहीं पहुंचे, शहर के सभी दुकानें भी खुली हुई नही रही, शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क एमजी रोड में अन्य दिनों की भांति सुबह सुनसान पड़ी रही, सड़क पर और दिनो की तरह जिस तरह से आवाजाही होती है, वैसी आवाजाही नहीं हुई, हालांकि पूरे शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस जवान पदाधिकारी की तैनाती रही, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में जो रोजाना आवागमन की स्थिति और दुकानदारों की दुकानदारी की जो रौनक हुआ करती थी वह नहीं रही, हालांकि शहर के मुख्य चुनाव पर जो दुकान खुली हुई थी ज्यादातर दुकानें संध्या बाद बंद हो गई दुकानदार अपने समय से पहले ही कई दुकानदार अपने दुकान को बंद करके घर को चले गए,
संबंधित खबर
और खबरें