उप प्रमुख व सरपंच के पिता का निधन, शोक

उप प्रमुख व सरपंच के पिता का निधन, शोक

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 6:48 PM
feature

बरारी प्रखंड के दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के उचला सदर टोला निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह बरारी प्रखंड उपप्रमुख रैनी कौर एवं सरपंच सरदार अर्जुन सिंह के पिता सरदार बहादुर सिंह उचला ईस्टेट के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. भरापूरा परिवार छोड़ गये बहादुर सिंह एक मृदु भाषी शालीन व्यक्तिव के धनी थे. निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति थे. जिन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन दान दिया. क्षेत्र के सभी गुरुद्वारा के प्रबंधकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत बहादुर सिंह के दामाद सह राजद प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव ने पितातुल्य ससुर को श्रद्धांजलि दे बताया कि उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ा अब तो उनका भी शाया सिर से उठ गया. एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक विजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, सुमीत सिंह, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, मुखिया इब्राहिम, समिति एनुल हक, उपमुखिया सुनील कुमार, विभाष चन्द्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, राजद अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान, प्रखंड प्रमुख नसतारा खातुन, इतियास, सरपंच राजेश कुमार सिंह सहित सरपंच संघ ने उपप्रमुख व सरपंच के पिता सरकार बहादुर सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version