कटिहार जच्चा बच्चा के स्वस्थ लाभ को लेकर बिहार सरकार ने गर्भवती महिला के प्रसव बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर जननी व बाल स्वास्थ्य के लिए जच्चा बच्चा किट प्रदान कर रही है. सदर अस्पताल से लेकर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में इस किट का वितरण शुरू कर दिया गया है. किट के अंदर प्रोटीन सामग्री के साथ डिस्चार्ज हुए माता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी प्रकार की दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है. इस किट में छह प्रकार की प्रोटीन सामग्री जच्चा बच्चा को उपलब्ध कराया जा रहा है. सामग्री में 200 मिली सुधा घी, 350 ग्राम नमकीन दलिया, खीर, बेसन की बर्फी, प्रोटीन बार उपलब्ध है. किट के जरिए न केवल जच्चा बच्चा को प्रोटीन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. बल्कि किट बॉक्स में डिस्चार्ज के बाद बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सभी प्रकार की जरूरतमंद दवाई भी साथ उपलब्ध कराई जा रही है. किट बॉक्स में स्वास्थ्य संबंधी कई जागरूकता संदेश भी दिए गए हैं. किट बॉक्स में जागरूकता संदेश देते हुए मिलने वाली दवाई को किस तरह से खाना है. दवाई के क्या फायदे हैं. विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है. एंबुलेंस सेवा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी के लिए क्यूआर कोड भी दिया है. जहां कोड को स्कैन कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अहम बच्चों के जन्म के बाद कब कौन सा टीका उन्हें लगाना है. प्रभारी डीपीएम डॉ किसलय कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु जच्चा बच्चा किट सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया है. स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने पर जच्चा बच्चा को यह किट प्रदान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें