भैलागंज स्वास्थ्य केन्द्र का मुद्दा विधानसभा में उठाया

भैलागंज स्वास्थ्य केन्द्र का मुद्दा विधानसभा में उठाया

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 6:57 PM
an image

बलिया बेलौन जदयू के पूर्व युवा राष्टीय सचिव सलाउद्दीन ने बताया की मानसून सत्र में गयाजी के विधान पार्षद अफाक आलम ने स्वास्थ्य मंत्री से आजमनगर के जलकी पंचायत के पोरला गांव व कदवा प्रखंड के मधाइपुर पंचायत के भैलागंज में तीन-चार दशक पूर्व से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं होने का मुद्दा उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए कहा की वस्तुस्थिति यह है कि कटिहार जिला अन्तर्गत आजमनगर प्रखंड के जलकी पंचायत स्थित पोरला गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित है. स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक का पद सृजित नहीं होता है. उक्त केन्द्र में पदस्थापित दो एएनएम बबीता कुमारी, सोनी कुमारी द्वारा आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. कदवा प्रखंड के मधाइपुर पंचायत में स्वीकृत एपीएचसी भैलागंज का संचालन निजी भवन में किया जा रहा है. भवन के निर्माण के लिए विभागीय एजेंसी को प्राक्कलन तैयार किये जाने को निर्देशित किया गया है. इस के प्राप्त होने पर भुमि एवं एवं राशि की उपलब्धता के आधार पर विहित प्रक्रियानुसार नवनिर्माण की स्वीकृति दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version