बलिया बेलौन जदयू के पूर्व युवा राष्टीय सचिव सलाउद्दीन ने बताया की मानसून सत्र में गयाजी के विधान पार्षद अफाक आलम ने स्वास्थ्य मंत्री से आजमनगर के जलकी पंचायत के पोरला गांव व कदवा प्रखंड के मधाइपुर पंचायत के भैलागंज में तीन-चार दशक पूर्व से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं होने का मुद्दा उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए कहा की वस्तुस्थिति यह है कि कटिहार जिला अन्तर्गत आजमनगर प्रखंड के जलकी पंचायत स्थित पोरला गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित है. स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक का पद सृजित नहीं होता है. उक्त केन्द्र में पदस्थापित दो एएनएम बबीता कुमारी, सोनी कुमारी द्वारा आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. कदवा प्रखंड के मधाइपुर पंचायत में स्वीकृत एपीएचसी भैलागंज का संचालन निजी भवन में किया जा रहा है. भवन के निर्माण के लिए विभागीय एजेंसी को प्राक्कलन तैयार किये जाने को निर्देशित किया गया है. इस के प्राप्त होने पर भुमि एवं एवं राशि की उपलब्धता के आधार पर विहित प्रक्रियानुसार नवनिर्माण की स्वीकृति दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें