बारसोई नगर पंचायत उपचुनाव में बारसोई के दो नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को बुधवार को डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. दोनों वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी, आरेफा खातून ने शपथ ग्रहण के उपरांत जनता द्वारा दिये गये दायित्व को बखूबी निभाने का वादा किया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास में वार्ड पार्षदों की मुख्य भूमिका होती है. क्योंकि जब तक एक एक वार्ड का विकास नहीं होगा. तब तक पूरे नगर पंचायत का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने के साथ जनता की जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें