पिंढाल में लंबित बिजली समस्या का हुआ समाधान

पिंढाल में लंबित बिजली समस्या का हुआ समाधान

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:07 PM
an image

बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड के पिंढाल पंचायत स्थित नौवा टोली गांव में ग्रामीणों की बिजली समस्या का वर्षों पुरानी मांग प्राणपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब कंचन के अथक प्रयास और बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो सका. गांव में बिजली खंभे लगाये जाने का कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. पहल के लिए आभार प्रकट किया. यहां वर्षों से बिजली नहीं थी. बिजली पोल और ट्रांसफार्मर की कमी के कारण सभी घरों तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा था. इसके लिए विभाग के पदाधिकारी से मिलकर, लोगों की समस्या बता कर बिजली का पोल लगना शुरू हो गया है. शीघ्र ही सभी घरों में बिजली उपलब्ध होने का आश्वासन दिया. आफताब कंचन ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते रहेंगे. गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version