बारसोई में बिजली विभाग के खिलाफ नगरवासियों ने किया प्रदर्शन

बारसोई में बिजली विभाग के खिलाफ नगरवासियों ने किया प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:27 PM
feature

– सड़क छूने को बेताब है बिजली का तार, आम नागरिकों हमेशा सताते रहता है हादसे का डर बारसोई बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आक्रोशित बारसोई नगरवासियों ने सोमवार को बारसोई की सड़कों को छूने को बेताब बिजली के तार को दिखाते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर पंचायत बारसोई के वार्ड 16 के वार्ड पार्षद सितारा बेगम, जदयू मीडिया प्रभारी दुलाल चंद्र साहा संयुक्त रूप से कर रहे थे. पूर्व वार्ड 14 की वार्ड पार्षद आशा रानी साहा के द्वारा कई बार विष्णु मंदिर के उत्तरी भाग वाले सड़क के ऊपर झूल रहे बिजली के तार को जो लोगों द्वारा हाथ से ही छू लिए जा रहे हैं. बिजली विभाग को तार दुरुस्त करने को लेकर शिकायत की गई है. बावजूद भी बिजली विभाग आंख और कान बंद किए हुए हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. यहां के नगरवासी डरे एवं सहमे हुए हैं. बड़ी दुर्घटना की आशंका को लेकर चिंतित है. कहा कि बारसोई बिजली विभाग की निष्क्रियता इस कदर है कि यहां बिजली कम से कम समय तक रहती है. बिजली विभाग के ऑनलाइन नंबर पर शिकायत या कॉल करने पर विभाग के द्वारा किसी तरह से करवाई तो दूर की बात फोन तक नहीं उठाते हैं. अगर गलती से फोन उठ जाय तो कहते हैं आप बिजली मिस्त्री को कहिए वह ठीक कर देंगे. कहा कि बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी से भागने का काम कर रही है. आमलोग बिजली बिल तो चुकाती है. पर उसके अनुपात जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बिजली विभाग से स्थिति में सुधार लाने की मांग की है. प्रदर्शन करने वालों में किशोर कुमार दास, अभिषेक कुमार दास, अशोक कुमार रजक, नीतीश कुमार, बादल कुमार महतो, शंकर रजक, भारती देवी आदि नगरवासी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version