विद्यालय का स्वच्छता का आकलन किया गया

विद्यालय का स्वच्छता का आकलन किया गया

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 7:16 PM
an image

मनिहारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा, मनिहारी का आकलन किया गया. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व संस्था एएमएस. लखनऊ की ओर से आकलन किया गया. रिसर्च इन्वेस्टिगेटर अंजली सिंह व अभिरुना निशा के देखरेख में किया गया. विद्यालय में सारी चीजों को सुव्यवस्थित पाया गया. अंजली सिंह ने जानकारी दी की उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा, मनिहारी का आकलन स्वच्छता मानक के रूप में उत्तम पाया. मौके पर प्रधानाध्यापक बद्री रजक, स्वच्छता पर्यवेक्षक जहांगीर, जुगनू कुमार मंडल, राकेश कुमार, उत्तम कुमार यादव, स्वच्छता कर्मी ओमप्रकाश पासवान, प्रेमलाल पासवान, चंदन मंडल, भारत यादव, रोहित कुमार, टिंकू कुमार मंडल, महेश मंडल, गोलू भगत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version