कटिहार ताजिया जुलूस के दौरान शहर के नगर थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर मे हुए पथराव के बाद शहर में दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही. महावीर मंदिर चौक पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ एंटी रैपिड एक्शन फोर्स, बीएमपी 7, बीएसएपी, एसटीएफ की तैनाती संवेदनशील स्थानों पर की गयी. सोमवार को शहर के लाल कोठी में भी छिटपुट पथराव की घटना घटित हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात्रि प्रहर में पहलाम से लौटने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके घरों में पथराव किया था, जिस कारण उनके घरों में आंशिक रूप से क्षति भी हई है. जिसे लेकर लोगों ने लाल कोठी चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना पर जिला पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मंदिर कमेटी ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन महावीर मंदिर में पथराव के बाद ताजिया जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने स्थानीय लोगों पर भी पथराव किया. इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां खड़ी कई मोटरसाइकिल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बाबत सार्वजनिक महावीर मंदिर कमेटी ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. जबकि दूसरी ओर मोटरसाइकिल तोड़कर क्षतिग्रस्त करने को लेकर आवेदन दिया है. बताते चले की जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस को की गयी. आधी रात तक मुख्य चौक चौराहों पर होती रही आगजनी, कराया इंटरनेट सेवा बंद धार्मिक स्थल में पत्थरबाजी के बाद शहर में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. जिसे देखते हुए डीएम मनेष कुमार मीणा के अनुरोध पर इंटरनेट सेवा 24 घंटा के लिए बंद कर दिया गया. घाटों की सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल रविवार की रात कटिहार पहुंचे. इस दौरान डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा मौजूद थे, डीआईजी ने तनाव को नियंत्रित करने की दिशा में पुलिस कप्तान सहित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर हो रहे आगजनी को लेकर डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें डीआईजी एसपी डीएम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे. फ्लैग मार्च के साथ अग्निशमन विभाग के दमकल अग्निशमन कर्मियों के साथ शामिल थे. जिन स्थानों पर सड़क के चौराहों पर टायर जलाकर आगजनी की जा रही थी, अग्निशमन वाहन से लगे आपको बुझाया जा रहा था. इस दौरान तनाव ग्रस्त क्षेत्र में लोगों को साफ हिदायत दी कि लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों की खैर नहीं. सौहार्द बना कर रहे. रात्रि प्रहर में कराया पहलाम डीआईजी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों की आने की सूचना पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, बरारी विधायक विजय सिंह, विधान परिषद अशोक अग्रवाल, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री राम प्रकाश महतो, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुनील यादव, राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, जाकिर हुसैन, डिप्टी मेयर मंजूर खान, पवन पोद्दार, नय्यर खान, आलोक वर्मा, इजहार अली, लाला सिंघानिया सहित कई स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने एवं आपसी सौहार्कद कायम करने को दिशा में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पहलाम देर रात ही करा दिया जाए. देर रात पहलाम शुरू हुआ. पहलाम के दौरान थाना में प्रवेश निषेध कर दिया गया. जुलूस को थाने के बाहर से ही पहलाम के लिए भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें