बाबा गोरखनाथ धाम का पर्यटन विभाग की टीम ने किया दौरा

बाबा गोरखनाथ धाम का पर्यटन विभाग की टीम ने किया दौरा

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:01 PM
an image

– 14.25 करेाड़ की लागत से गोरखनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप किया जाना है विकसित बलिया बेलौन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार में प्रगति यात्रा के दौरान बाबा गोरखनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की घोषणा के बाद बिहार सरकार पर्यटन विभाग द्वारा 14 करोड़ 25 लाख 71 हजार स्वीकृत किये जाने के बाद बुधवार को बिहार सरकार पर्यटन विभाग की टीम के आर्किटेक्ट माधव भारद्वाज, पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता जहांगीर आलम ने बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया. वे संवेदक को आवश्यक निर्देश देते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा. कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया की बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए बिहार सरकार द्वारा विकास कार्य किया जाना है. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का दौरा किये. विशेष रूप से मंदिर के जमीन के बारे में जानकारी ली गयी. पर्यटन विभाग की टीम ने कमेटी से बात करते हुए जानकारी दी कि बाबा गोरखनाथ धाम के लिए 14 करोड़ 25 लाख 71 हजार की लागत से मंदिर का विकास किया जाना है. विकास कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्य का शिलान्यास किये जाने की सूचना है. इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version