प्राणपुर कटिहार- मालदा रेलवे लाईन के दिल्ली दीवानगंज स्टेशन के समीप निर्मित अंडरग्राउंड रेलवे पुल का एंगल हाईवा का डंफर में फंस जाने के कारण अंडर ग्राउंड रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें हाईवा एक घंटे तक फंसा रहा. ठीक इसी समय पुल के नीचे से गुजर रहा बाइक के ऊपर लोहे का एंगल गिर जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक चालक जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चालक को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर भेज दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों व रेलवे पुलिस के सहयोग से अंडरग्राउंड पुल के लोहे का एंगल को उठाकर साइड किया गया. हाईवा का डमफर छुड़ाकर आवागमन बहाल किया. जिससे एक घंटा तक दिल्ली दीवानगंज मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा. अजीत यादव, विकास यादव, सदानंद यादव, राम आशीष यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में ट्रक, हाईवा का परिचालन होता है. कई बार अंडरग्राउंड पुल का एंगल हाईवा का डमफर फंस जाता था. लेकिन टूट कर नहीं गिरता था. इस बार डमफर फंसने से गिर गया.
संबंधित खबर
और खबरें