डीएस कॉलेज में नामांकन के दौरान थम नहीं रहा हो हल्ला

डीएस कॉलेज में नामांकन के दौरान थम नहीं रहा हो हल्ला

By RAJKISHOR K | July 20, 2025 7:24 PM
an image

– डीएस कॉलेज में अब तक 11 सौ छात्र-छात्राओं ने नामांकन को राशि जमा की – विवि से आये पदाधिकारियों के समक्ष छात्र नेताओं ने की शिकायत कटिहार डीएस कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में चल रहे नामांकन के दौरान हो हल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जहां एक छात्रा के बेहोश जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. दूसरे दिन रविवार को विवि से आये दो पदाधिकारियों में डॉ नवनीत कुमार व एक अन्य के समक्ष ही कॉलेज प्रबंधन को बदनाम करने की साजिश की गयी. महाविद्यालय कर्मचारियों की माने तो विवि से दो पदाधिकारी चल रहे नामांकन का अवलाेकन करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक छात्र नेता को लड़कियों के लाइन में खड़े दिख जाने पर उनके द्वारा उसे हटाने का निर्देश दिया गया. उसे हटा दिये जाने के बाद वह नामांकन रूम में पुन: प्रवेश कर जाने पर विवि पदाधिकारी द्वारा वहां से भी हटाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद से ही मामला उग्र हो गया. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किया जाने लगा. विवि पदाधिकारी के सूचना पर अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह व छात्र नेताओं की सूचना पर एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह पहुंचे. जहां मामले को शांत कराया गया. इस दौरान अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने विवि पदाधिकारी को अवगत कराया कि नामांकन के दौरान पूर्व में भी स्थानीय थाना से पुलिस बल की मांग होती रही है. इस बार भी कॉलेज स्तर से स्थानीय थाना से पुलिस की मांग की गयी है. जबकि एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही उन्होंने नामांकन के दौरान कतार में लगे छात्र- छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल, नामांकन में कार्य कर रहे कर्मचारियों को जलपान उपलब्ध कराने, विषयवार काउंटर बढ़ाने की मांग की. हालांकि इस दौरान कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ विलास कुमार झा द्वारा बढ़ाये गये सभी काउंटरों से अवगत कराया. मालूम हो कि एक दिन पूर्व करीब छह सौ छात्र- छात्राओं सत्यापन कार्य पूरा हो गया था. रविवार को ग्यारह सौ छात्र छात्राओं ने नामांकन को लेकर राशि जमा करा लिया है. ऐसा महाविद्यालय कर्मचारी व पदाधिकारियों का कहना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version