शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, गांव मातम में डूबा

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया गांव के 30 वर्षीय बादल कुमार पासवान की सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में कुरसेला में मौत हो गयी.

By RAJKISHOR K | August 5, 2025 6:11 PM
an image

फलका. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया गांव के 30 वर्षीय बादल कुमार पासवान की सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में कुरसेला में मौत हो गयी. मंगलवार को जब पोस्टमार्टम कराकर शव गांव लाया गया, तो समूचा गांव मातम में तब्दील हो गया. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन चीखने-चिल्लाने लगे. खबर सुनकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिंहा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को संतावना देते हुए दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात की. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया, जबकि मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी के सर पर दुखों का पहाड़ टूट गया. वह रो-रो कर यही रट लगाती रही कि तीन बच्चों का परवरिश और पढ़ाई लिखाई कैसे हो पायेगा. हे भगवान… यह कौन सा गजब हो गया … बार-बार बोलती और मूर्छित हो जा रही थी. पुत्र अभिमन्यु कुमार, पुत्री सोनम कुमारी, रागिनी कुमारी रोती बिलखते और चिल्लाते हुए कभी मां को संभालते तो कभी अन्य परिजनों को इन बच्चों की आंखों में गमों और उदासियों का वह सैलाब था. रोने चिल्लाने के दौरान इतना दर्द भरा वातावरण उभरता था कि देखने आये भीड़ की आंखें नम हो जाया करती थी. कुल मिलाकर परिजनों व मोहल्ला वासियों में मानों मातमी सन्नटा पसरा हुआ था. गौरतलब हो कि मृतक टैंकर वाहन पर उपचालक का कार्य करते थे. सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक टोटो ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version