– श्रावणी मेला को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिये कई निर्देशित एसपी ने क्राइम मीटिंग में कांड निष्पादन का दिये निर्देश कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. श्रावणी मेला को शांतिपूर्ण माहौल व सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी की श्रावणी मेला में किसी भी सूरत में सौहार्द नहीं बिगड़े. अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ता है तो उसकी गिरफ्तारी अविलंब सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जिले में हर हाल में अपराध व अपराधी घटनाओं में अंकुश लगे. एसपी ने सभी अनुमंडल के थानों में दर्ज लंबित कांड की वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि थानों में दर्ज लंबित कांड का निष्पादन तेज गति से करें. अगर उक्त कांड का आरोपित फरार चल रहा है तो आरोपित के विरुद्ध सख्त छापेमारी कर आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. अगर आरोपित जिला व शहर से बाहर है और वह कांड में फरार चल रहा है तो न्यायालय से अपील कर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती का तामिला करेंगे. जघन कांड के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की हर हालत में गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे तथा ससमय आरोप पत्र, डायरी न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे. अपराधिक घटना सहित अन्य किसी भी प्रकार की घटना, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न सहित अन्य सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचेंगे तथा उचित कार्वारई करते हुए वादी पक्ष की शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई करेंगे. पुलिस व पब्लिक के बीच मित्रवत रिश्ता स्थापित करेंगे. सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी रूटिंग कार्य के तहत वाहनों की चेकिंग अभियान, बैंकिंग संस्थान का चेकिंग अभियान, दिवा एवं रात्रि गस्ती मुस्तैदी से करेंगे. इसके अलावा मादक पदार्थ की तस्करी व तस्करों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान जारी रखेंगे. शराब विक्रेता तस्कर व निर्माता के विरुद्ध किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. डायल 112 की मोटरसाइकिल, एवं जीप पेट्रोलिंग सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें