रौतारा थाना की पुलिस टीम ने की सख्त कार्रवाई हसनगंज रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा कालीघाट गांव में गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीन शराबियों को नशे में धुत हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि बुद्धदेव कुमार तुरी पिता सिकंदर तुरी, सोरेन ऋषि पिता स्व बालदेव ऋषि व मुन्ना कुमार पिता स्व संतलाल ऋषि तीनों चंदवा कालीघाट थाना रौतारा निवासी को शराब के नशे में धुत हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शराबियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम तहत थाना कांड संख्या 110/2025 तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. इस अवसर पर एसआई लालू मिंज सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें