प्राणपुर थाना क्षेत्र के कालेश्वर चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर बस्तौल से लाभा कि ओर जा रहे ऑटो को प्राणपुर से बस्तौल की ओर जा रहे बाइक चालक ने साइड से तीव्र गति से ठोकर मारने पर तीन युवक जख्मी हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. प्रभारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमारी ने बताया कि ऑटो चालक बस्तौल से लाभा कि ओर जाने के क्रम में ट्रीपल लोड बाइक सवार के द्वारा साइड से जोरदार ठोकर मारने के कारण सोनु कुमार ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर, मिथलेश कुमार ठाकुर पिता सदा नंद ठाकुर दोनों संतरामपुर और राहुल ठाकुर पिता नरेश ठाकुर, सिरणडा निवासी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. पुलिस ने ऑटो व बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें