कुरसेला एनएच 31 पर कटरिया के समीप गुरुवार रात बाइक सवार दंपत्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार पति- पत्नी को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. घायल बाइक सवार दंपत्ति में मधु कुमारी (25) पति सुमित कुमार (30) जिला के बारसोई अनुमंडल का निवासी बताया गया. बाइक सवार दंपत्ति देवघर से जलाभिषेक कर घर लौट रहे थे. इसी बीच कटरिया सिमड़गाछ के समीप अचानक सड़क पर गाय के दौड़ जाने से बाइक सवार हादसे का शिकार हो गये. एक अन्य घटना में चांदपुर टिका पट्टी सड़क पर बाइक सवार व ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार चंदन कुमार (51) पिता मुनचुन मंडल बैरिया टिका पट्टी पूर्णिया जिला का निवासी बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें