Train Accident: ओडिशा दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कटिहार रेल मंडल के 204 यात्री थे सवार, किशनगंज और बारसोई में खोला गया हेल्पलाइन सेंटर

Train Accident: ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. दुर्घटनाग्रस्त कामाख्या एक्सप्रेस में कटिहार रेल मंडल के 204 यात्री सवार थे. इन यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज और बारसोई में हेल्पलाइन सेंटर खोला गया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 30, 2025 7:37 PM
an image

Train Accident: कटिहार. कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12551 उड़ीसा के कटक के नेरगुंडी स्टेशन के पास ट्रेन की 11 कोच बेपटरी हो गयी. जिसमें एक रेल यात्री की मौत तथा दो दर्जन से अधिक रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना है. ट्रेन में कटिहार रेल मंडल से 204 यात्री सवार थे. जिसमें कटिहार जिले के बारसोई से नौ रेल यात्री, किशनगंज से 58 एवं एनजेपी से 137 रेल यात्री उक्त ट्रेन में सफर कर रहे थे. घटना पश्चात डीआरएम के निर्देश पर एनजेपी किशनगंज एवं बारसोई में हेल्पलाइन सेंटर खोला गया है.

कहते हैं सीनियर डीसीएम

कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि 12551 कामाख्या एसीएसएफ एक्सप्रेस उड़ीसा के कटक जिले के केएनपीआर एवं एनआरजी 40 के एम पर कोच बी वन से बी 14 डिरेल हो गयी. जिसमें एक रेल यात्री की हार्ट अटैक से मौत की सूचना है. जबकि 10 रेल यात्री घायल है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है. कटिहार रेल मंडल से 204 यात्री सवार थे.

गुवाहाटी के दो रेल यात्री के घायल होने की सूचना

एनएफ रेलवे के गुवाहाटी के दो रेल यात्री के घायल होने की अब तक सूचना प्राप्त हुई है. जबकि कटिहार रेल मंडल से एक भी रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है. सभी रेल यात्रियों को गंतव्य स्टेशन तक रवाना कर दिया गया है. कटिहार रेल मंडल के बारसोई किशनगंज एवं एनजेपी में हेल्पलाइन सेंटर खोला गया है. जबकि रिलिफ ट्रेन 1500 रेल यात्रियों को लेकर खुर्दा से 17:00 बजे रवाना हो गई है.

Also Read: Bihar Crime: सारण में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version